Skip to main content

हद तो यह है हमारी वाइट कोट सेना को भी इस दौर में बख्शने से लोग बाज नहीं आये हैं इनमें कई मालिके मकान भी शरीक रहें हैं। प्रधानमन्त्री के नोटिस लेने के बाद ऐसे मामले बे -शक रुके हैं लेकिन ये कौन सी दुनिया के लोग हैं इतने निराले जिन्हें दिन को दिन नज़र नहीं आता ?

आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव डॉ आंबेडकर साहब की जयंती है। इस मौके पर जबकि देश और पूरी दुनिया के सामने अभूतपूर्व संकट है कुछ जां बाज  अपनी जान पे खेल के   करके देश की चौतरफा हिफाज़त में लगे हुए हैं इनमें अग्रणी हैं कर्म -कर्मठ कर्म- समर्पित सफाई कर्मचारी (ज़हीन लोगों के लिए कूड़ा कचरे वाले )स्टेथोस्कोप सिपाही और सड़कों का रंग खाकी कर देने वाले जाबाज़ जिनके लिए दिन रात घर बाहर का फर्क बे -मानी हो गया है। ऐसे समय में जबकि तमाम शहरी डोमेस्टिक हेल्प (माइयाँ ,मैड्स ,कामवालियां बहुबिध पुकारी जाने वाली) कामगार सेना बे -चैन ,बे -रोज़गार है।

याद आता है अपने फरीदाबाद निवास के दौरान खासा वक्त गुज़ारने के दौरान मैंने देखा कचरे वाला टूटी हुई चप्पल को संभालता भाग -भाग कर हर घर के सामने अंदर बाहर रखे कूड़ेदानों को बिजली की फुर्ती के साथ म्यूनिसपिल्टी की  गाड़ी  में डाल रहा है। इस मुश्किल दौर में उनकी  खोज खबर लेना उनकी आर्थिक  इमदाद  करना उतना ही ज़रूरी है जितना कोरोना फंड में अपना अंशदान दिल से देना।

खाली सफाई कर्मियों को कहीं -कहीं माला पहनाने से बात नहीं बनेगी हालाकि वह सम्मान भी  उनके लिए एक अद्भुत अपूर्व अनुभव है।आगे निकलके उन्हें हिफ़ाज़ती सूट पहनाने होंगे।देखना होगा इस्तेमाल  में लिए गए मास्क ,मुँह-पट्टियां अन्य बाओ -कचरा (जैविक अपशिष्ट )हम बिना प्लास्टिक बेग में सील किये खुला न फेंके घर के कूड़ेदानों में। कूड़े -दानों को भी हिफाज़त के साथ सेनेटाइज़ करें यह हमारा इस समय सबसे बड़ा फ़र्ज़ है।

हद तो यह है हमारी वाइट कोट सेना को भी इस दौर में बख्शने से लोग बाज नहीं आये हैं इनमें कई मालिके मकान भी शरीक रहें हैं। प्रधानमन्त्री के नोटिस लेने के बाद ऐसे मामले बे -शक रुके हैं लेकिन ये कौन सी दुनिया के लोग हैं इतने निराले जिन्हें दिन को दिन नज़र नहीं आता ?

मेरे हाथ प्रणाम की मुद्रा में इन सभी सैनानियों के सम्मान में जुड़ गए हैं।   

Comments

Popular posts from this blog

बावरा मन -वीरुभाई

बावरा मन -वीरुभाई  (१ )कौन है वह -    साधना ,आराधना ,    प्रीत की संकल्पना सा -    बावरा मन ?   कौन है वह कौन है कौन है ? (२ ) कौन है वह देह से पर -       आत्मा के गीत सा ,       भोर के संगीत सा        बिरहा मन की पीर सा        कौन है वह ? कौन है ?

#HindiCheeniByeBye #हिंदी चीनी बॉय बॉय

#HindiCheeniByeBye #हिंदी चीनी बॉय बॉय गत अमरीकी प्रवास के दौरान मैं ने  सीवीएस फार्मेसी  ,कैन्टन(यूएसए ) से एक पांच डॉलर का बड़ा नेल -कटर लिया था पैरों की उँगलियों के नाखून काटने के लिए। बचपन से कोरियाई नेलकटर ही इस्तेमाल  करते आये थे हिन्दुस्तान में वही मिलता था। ये ऐसा नख-कतरक साबित हुआ जो नख-करतन के दरमियान ही दो भांगों में टूट गया। किसी सामान की कोई गारंटी नहीं ,बिका हुआ माल  वापस नहीं होगा ,आज नकद कल  उधार दुकानों पे लिखा  देखते -देखते हम बालक से बालिग़ और फिर बुजुर्ग कब हो गए कुछ  पता ही न चला। आज भी कई दुकानों पे ये इबारत मुंह चढ़ के बोलतीं हैं। किसी सामान की कोई गारंटी नहीं। सस्ता और उठाऊ या भरोसे मंद और टिकाऊ फैसला आप को और मुझे करना है। यकीन मानिये ये चेतावनी ,साफगोई चीनी सामन पे शत -प्रतिशत लागू होती है। उधर अमरीका में रवायत है आप कोई भी सामान ९० दिन के अंदर वापस कर सकतें हैं पूरे पैसे लौटाए जाएंगे। अब फैसला हमें करना है कोरोना बम के अनुसंधान करता चीन और इसके सामान  से हमारा इतना लगाव है हम इसके बिना रह नहीं सकते ?या ...

एहरावत और ड्रेगन मल्ल युद्ध से पहले और आज

बाई !बाई! चीन ,अलविदा चीन। हम भारत धर्मी समाज प्राण प्रण से सरयू तीरे तुम्हारा तरपण करते हैं। अपने घटिया सस्ते सामान को लेकर अपने पास ही बैठो शी जिन पिंग। कब्र में रखवाना इस साज़ो सामान को  अपनी । १९६२ वाला भारत 'सॉफ्ट स्टेट' अब जाग गया है। तुम अपना विकास करो इधर आँखें मत उठाना। लाइन आफ एक्चुअ कंट्रोल के इधर झांकना मना है। अपना हाथी दांत का सपना लेकर अपने पास ही बैठो , दलदल में जो फंसा हुआ था ,अब वह हाथी निकल चुका है। अरे दधीचि झूठा होगा जिसने कर दीं दान अस्थियां , जबसे तुमने वज्र सम्भाला ,मरने वाला सम्भल गया है। हमारा  वृहत्तर भारत धर्मी समाज शान्ति प्रिय है लेकिन शांति बल-शाली का विन्यास होता है ,तुम्हारे जैसे  धौंधू का नहीं। शुभंकर हाथी इसी का प्रतीक है जो किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं करता लेकिन छेड़े जाने पर पटक पटक कर मारडालता है अपनी बलशाली सूंढ़ से जो हनुमान की पूँछ से कम नहीं होती। ड्रेगन आग खाता है अंगारे हगता है। लपटें छोड़ता है सांस की हर धौंकनी के साथ। सौर ज्वालाओं सी लपटें एक दिन उसी का ख़ात्मा कर देती हैं। हरे कृष्णा ! भगवान् अल्लाह ताला ,यहोवा आपको सद्...