Skip to main content

देखते हैं एक छद्म शिव भक्त राम मंदिर मामले पर क्या स्टेण्ड लेता है ?


राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकारअध्यादेश लाकर कानून बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाए। दिल्ली में साधू-संतों की दो दिन की बैठक में मोदी सरकार को यह धर्मादेश दिया गया। बदले में साधू-संत 2019के चुनावों में मोदी शासन की नैया पार लगाने में जी-जान से जुटेंगे।



 इस देश की प्राचीन परम्परा रही है बड़े से बड़े राजा चक्रवर्ती सम्राट भी संतों की सुनते थे मानते थे। स्वयंभगवान राम गुरु वशिष्ठ से आज्ञा लेकर ही धनुष बाण को हाथ लगाते हैं। अब देश में चर्चिया चाची का रिमोट नहीं है जिसने आते ही पहला काम जयेन्द्र सरस्वती पर फ़र्ज़ी मामला बनाने का किया। अध्यात्म की सर्वोच्च सत्ता को अपमानित किया।संत राम देव पर जान लेवा हमला  करवाया। साध्वी प्रज्ञा को हिंदू आतंकवाद का सबूत जुटाने के लिए हद दर्ज़े का थर्ड डिग्री उन पर आज़माया। भारतीय परम्परा को धता बताकर साध्वी को पुरुष अफसरों से पशुओं की तरह पिटवाया गया। वह अपने आत्म बल से ही बचीं। ब्रह्मज्ञानी का संसारी दुष्कर्मी वैसे भी क्या बिगाड़ सकते हैं शरीर तो बाहरी आवरण है। ब्रह्म ग्यानी  ब्रह्म को जान लेता है वह फिर ब्रह्म ही हो जाता है। 
देखते हैं एक छद्म शिव भक्त राम मंदिर मामले पर क्या स्टेण्ड लेता है ?
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में साधू-संतों के सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन दोपहर बाद प्रस्ताव पढ़ते हुए अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष जगदगुरु शंकराचार्य हंसदेवाचार्य ने कहा:
“राम मंदिर निर्माण के अलावा हम किसी और बात पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं।” उनका कहना था कि, “हम सरकार, अदालत और आम जनता, सबका सम्मान करते हैं, लेकिन मंदिर तो अब बनकर रहेगा।“
इस सम्मेलन की खास बात यह भी रही मंदिर आंदोलन में हमेशा से नेपथ्य में रहकर काम करने वाला आरएसएस इस बार खुलकर सामने नजर आया और सम्मेलन में आरएसएस से जुड़े कई जाने पहचाने चेहरे सक्रिय देखे गए।
दो दिन की संत समिति की बैठक में जो माहौल नजर आया, उसके बाद इस बात में तनिक भी संदेह नहीं रह गया कि 2019 के आम चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की रणनीति का इंतजार किए बिना ही, मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के लिए समानांतर मशीनरी तैयार कर दी है। बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा, "मंदिर निर्माण का सपना साकार करने के लिए 2019 में दोबारा मोदी सरकार को ही सत्ता में लाना बहुत जरूरी है।"
संतों ने फैसला किया कि दिसंबर के बाद लोकसभा चुनावों के बीच विश्व हिंदू परिषद और संतो की देश भर में 500 से ज्यादा सभाएं होंगी। दीपावली के दिन एक दीया राम मंदिर बनाने के लिए जलाने और 18 दिसंबर से गीता जयंती के लिए धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन करने का आह्वान किया गया है।
‘धर्मादेश’ के लिए इस महासम्मेलन के जरिए मोदी सरकार को एक तरह से भारत को एक संपूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का एजेंडा थमा दिया गया है। संत समिति के अध्यक्ष हंसदेवाचार्य ने कहा, “वक्त आ चुका है कि भारत की राष्ट्रधर्म की पहचान बने। उसी को वोट दें, जो हिंदुत्व के मूल्यों में भरोसा रखता हो। गाय का शिकार करने वालों को वोट न दें। ‘धर्मादेश’ आगे कहता है, “गाय, गंगा, गीता, गायत्री व गोविंद को मानने वाले को वोट दें। राष्ट्रधर्म का विचार करके ही वोट दें।”
सम्मेलन में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा, "इस देश में निवास करने वाले सब लोग हिंदू हैं। हिंदुत्व ही उनकी पहचान है।“ उन्होंने कहा, "राममंदिर के बाद भारत माता मंदिर, कृष्ण जन्म भूमि व काशीनाथ मंदिर हमारी आगे का लक्ष्य है। नाम अब दिल्ली का बदलेगा और इसका नाम अब इंद्रप्रस्थ नाम रखा जाएगा, जैसा कि दिल्ली का प्राचीन नाम हुआ करता था।“ उन्होंने कहा कि, “सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट ने मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को पूजा की अनुमति देकर वही काम किया कि आप जूता चप्पल लेकर मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों में प्रवेश कर सकते हैं।"
मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने को मोदी सरकार की पीठ पर हाथ रखते हुए कहा गया, "जो पार्टियां और संगठन अब तक राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाते रहे, वे भी अब कह रहे हैं कि राम मंदिर कब बना रहे हो। तो अब देर किस बात की है। राम मंदिर अब तक क्यों नहीं बना, इसके लिए किसी पार्टी को दोष नहीं दे सकते, लेकिन मोदी सरकार ने जो कुछ भी प्रयास अब तक किए हैं, उससे संत समाज पूरी तरह से संतुष्ट और सहमत है।“ कहा गया कि:
“ऐसे मौके पर जबकि देश व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तो मंदिर अब नहीं बनेगा, तो कब बनेगा।“ समिति ने संतों को इस बात का संदेश देश की आम जनता तक पहुंचाने को कहा है कि ‘अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए देश में मोदी और यूपी में योगी के चलते ही मंदिर निर्माण सुनिश्चित हो सकेगा।‘
संत समिति की 'धर्मादेश' बैठक में आचार्य अविचल दास ने कहा कि, “मोदी सरकार को 2019 के आम चुनाव में दोबारा सत्ता में लाने से ही राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो सकेगा।“ सभा में देशभर से करीब 2000 संत प्रतिनिधियों और विभिन्न अखाड़ों और संस्थाओं के संतों ने शिरकत की।
संत समिति ने ऐलान किया कि अगले माह संसद के बजट सत्र के दौरान राम मंदिर के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर 9 दिसंबर को दिल्ली में देश भर से करीब 5 लाख लोगों की रैली का आयोजन किया जाएगा। लेकिन, उसके पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच प्रदेशों में विधानचुनावों के मद्देनजर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने लिए इसी माह 25 नवंबर को अयोध्या, नागपुर और दक्षिण भारत के बंग्लुरु में विशाल धर्म सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं के जरिए राम मंदिर निर्माण के लिए जनमत जगाने और और धार्मिक ध्रुवीकरण खड़ा करने के लिए हिंदु समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया गया।
स्वामी विवेकानंद गुरुकुल प्रभात ने तो यहां तक सीख दे दी कि राम मंदिर बनाने के लिए इस बार किस तरह की तरकीब से काम लेना है। बकौल उनके, "खीर भी खानी है। मुंह और हाथ भी बचाने हैं। अपनी साख भी बचानी है, सरकार की साख भी बचानी है। यानी मंदिर बनाने के लिए पूरी होशियारी से काम लेना है, ताकि मोदी सरकार की भी साख भी बनी रहे और मंदिर बनाने का काम काम भी हो जाए।" संत विवेकानंद की इस पंक्ति को संत सभा में करीब आधे दर्जन वक्ताओं ने बार-बार दोहराया और उनके इस कथन को संतसभा का कूट वाक्य बताया।

Comments

Popular posts from this blog

बावरा मन -वीरुभाई

बावरा मन -वीरुभाई  (१ )कौन है वह -    साधना ,आराधना ,    प्रीत की संकल्पना सा -    बावरा मन ?   कौन है वह कौन है कौन है ? (२ ) कौन है वह देह से पर -       आत्मा के गीत सा ,       भोर के संगीत सा        बिरहा मन की पीर सा        कौन है वह ? कौन है ?

एलोपैथी और आयुर्वेद की फ़ालतू तकरार (क्षमा शर्मा ,पंजाब केसरी एक जून २०२१ अंक )के संदर्भ में मुझे एक बहुत पुराना किस्सा याद आ रहा है जिसपर एक वृत्तचित्र भी बना था -'दी अदर साइड आफ दी कोइन "

एलोपैथी और आयुर्वेद की फ़ालतू तकरार (क्षमा शर्मा ,पंजाब केसरी एक जून २०२१ अंक )के संदर्भ में मुझे एक बहुत पुराना किस्सा याद आ रहा है जिसपर एक वृत्तचित्र भी बना था -'दी अदर साइड आफ दी कोइन "  फिल्म उस व्यक्ति की पत्नी ने बनाई थी जो मशहूर सिगरेट निर्माता कम्पनी 'केमिल 'के विज्ञापन में काम करते करते सिगरेट की भेंट चढ़ गया। उसे फेफड़ा कैंसर हुआ और बचाया न जा सका। जबकि युवा रहते वह इम्पाला कार में चलता है जब कार रूकती है उस के सभी दरवाज़ों पर परम सुंदरियां उसका बोसा लेने को बेताब दिखती हैं ,विज्ञापन कहता है केमिल पीने वालों की बात ही और है उसे  तसल्ली से सिगरेट नोशी करते देखा जाता है। उसी तम्बाकू निगम में कार्यरत  शोधार्थियों ने तब वह कार्सिनोजन्स (कैंसर पैदा करने वाले तत्वों की भी शिनाख्त कर ली थी और इन तत्वों को सिगरेट से निकालने की पेशकश भी की। कम्पनी को ना तैयार होना था न वह हुई। हीरो केमिल का मारा गया। ).वृत्त चित्त इसी सत्य को उद्घाटित करता है।  क्षमा शर्मा अपने आलेख में ऐसी ही  दो महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करतीं हैं। जिनका हम आगे ज़िक्र करेंगें पहले कुछ और स...

एहरावत और ड्रेगन मल्ल युद्ध से पहले और आज

बाई !बाई! चीन ,अलविदा चीन। हम भारत धर्मी समाज प्राण प्रण से सरयू तीरे तुम्हारा तरपण करते हैं। अपने घटिया सस्ते सामान को लेकर अपने पास ही बैठो शी जिन पिंग। कब्र में रखवाना इस साज़ो सामान को  अपनी । १९६२ वाला भारत 'सॉफ्ट स्टेट' अब जाग गया है। तुम अपना विकास करो इधर आँखें मत उठाना। लाइन आफ एक्चुअ कंट्रोल के इधर झांकना मना है। अपना हाथी दांत का सपना लेकर अपने पास ही बैठो , दलदल में जो फंसा हुआ था ,अब वह हाथी निकल चुका है। अरे दधीचि झूठा होगा जिसने कर दीं दान अस्थियां , जबसे तुमने वज्र सम्भाला ,मरने वाला सम्भल गया है। हमारा  वृहत्तर भारत धर्मी समाज शान्ति प्रिय है लेकिन शांति बल-शाली का विन्यास होता है ,तुम्हारे जैसे  धौंधू का नहीं। शुभंकर हाथी इसी का प्रतीक है जो किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं करता लेकिन छेड़े जाने पर पटक पटक कर मारडालता है अपनी बलशाली सूंढ़ से जो हनुमान की पूँछ से कम नहीं होती। ड्रेगन आग खाता है अंगारे हगता है। लपटें छोड़ता है सांस की हर धौंकनी के साथ। सौर ज्वालाओं सी लपटें एक दिन उसी का ख़ात्मा कर देती हैं। हरे कृष्णा ! भगवान् अल्लाह ताला ,यहोवा आपको सद्...